जी हां, नवभारत टाइम्स की वेबसाइट पर अब आप भी अपना ब्लॉग बना सकते हैं। जब आप वहां जाएंगे तो बहुत से नए ब्लॉगर्स साथ मिलेंगे आपको कुछ जाने पहचाने चेहरे, जिनमें से एक चेहरा है डा. अनवर जमाल का।
इस साइट पर इनके ब्लॉग का नाम है ‘बुनियाद‘।
आज इनकी पोस्ट को इस साइट पर तीनों सूचियों में शानदार जगह मिली है।
1. सुपर हिट पोस्ट्स
2. टॉप रेटेड पोस्ट्स
3. सबसे ज़्याद चर्चित पोस्ट्स
अगर आप भी चाहते हैं कि आपको नए पाठक मिलें और ज़रा सलीक़े के पाठक मिलें तो आपको यह साइट ज़रूर ज्वाइन करनी चाहिए क्योंकि सलीम ख़ान साहब कह रहे थे कि जितनी बड़ी तादाद में ब्लॉगर्स ने इस साइट पर धावा बोल दिया है, उसे देखते हुए हो सकता है कि इस साइट पर ब्लॉग बनाने के नियम कड़े कर दिए जाएं।
इस साइट तक आप जा सकते हैं इस लिंक के ज़रिये
इस साइट पर इनके ब्लॉग का नाम है ‘बुनियाद‘।
आज इनकी पोस्ट को इस साइट पर तीनों सूचियों में शानदार जगह मिली है।
1. सुपर हिट पोस्ट्स
2. टॉप रेटेड पोस्ट्स
3. सबसे ज़्याद चर्चित पोस्ट्स
अगर आप भी चाहते हैं कि आपको नए पाठक मिलें और ज़रा सलीक़े के पाठक मिलें तो आपको यह साइट ज़रूर ज्वाइन करनी चाहिए क्योंकि सलीम ख़ान साहब कह रहे थे कि जितनी बड़ी तादाद में ब्लॉगर्स ने इस साइट पर धावा बोल दिया है, उसे देखते हुए हो सकता है कि इस साइट पर ब्लॉग बनाने के नियम कड़े कर दिए जाएं।
इस साइट तक आप जा सकते हैं इस लिंक के ज़रिये
3 comments:
जानकारी हेतु धन्यवाद् डॉ.साहब .हम इस साईट पर अवश्य कोशिश करेंगे .aabhar
अच्छी जानकारी... आभार॥
डॉ अनवर जमाल खान साहब, आपको बधाई हो. नया ब्लॉग "बुनियाद" बनाने के लिए. मैंने भी कल बनाया और आज उसकी पुष्टिकरण आया है. अभी अनाड़ी और अनपढ़ हूँ. थोड़ा समय लगेगा वहाँ पर.आज एक पोस्ट डाल तो दी है. पता कब प्रकाशित होगी. अब एक "सिरफिरा-आजाद पंछी" वहाँ पर भी दिखेंगा. वैसे आज वहाँ पर श्री समीर लाल उड़न तश्तरी वाले अपनी दो पोस्टों के साथ कुर्सी पर कब्ज़ा जमाए हुए है. आप भी देखें:-
http://readerblogs.navbharattimes.indiatimes.com/SIRFIRAA-AAJAD-PANCHHI/
Post a Comment