HBF International परजमाली चाय दे स्वर्गिक आनंद का अहसास Best Herbal Tea
हम एक निराली चाय का सेवन करते हैं। एक बड़े कप के बराबर पानी में 10 दाने सौंफ़, 10 अजवायन, 1 ग्राम अदरक, 1 लौंग, 2 काली मिर्च फोड़कर, एक छोटी इलायची, 5-7 तुलसी के पत्ते, 1 छुहारा व 1 बादाम मोटा कतरकर हल्की आंच पर चन्द मिनट पका लेते हैं। इसे छानकर कप में निकाल लेते हैं। छलनी में से बादाम और छुहारे के पीस चम्मच से चुन चुन कर उठाकर कप में डाल लेते हैं। मिठास के लिए एक-दो चम्मच शहद मिलाते हैं। इस चाय को पीने के साथ हम बीच बीच में छुहारे और बादाम के पीस भी चम्मच से निकाल कर खाते रहते हैं। यह निराली चाय हमारे द्वारा विकसित किये जाने के कारण जमाली चाय के नाम से याद की जा सकती है।
इसी लेख पर पाठकों के मज़ेदार कमेंट्स यहाँ देखिये Buniyad पर -
http://readerblogs.navbharattimes.indiatimes.com/BUNIYAD/entry/ayurvedic-teaRamesh only said
आदाब अर्ज , आखिर जमाल साहब के स्टाइल को लम्बी छलांग दिला ही डाली...... अच्छा सटाइर और कुछ ज्ञान की बाते भी जैसे " इसके लिए बार बार अपने माईन्ड को डी-कन्डीशंड करते रहने की ज़रूरत है। " और इस बात ने " जो नियमित रूप से इसे पीता है। वह घरवाली को छोड़कर नहीं भाग सकता और घरवाली उसे छोड़कर नहीं भाग सकती।" वास्तव मे हंसा दिया | बधाई