जय जय भारत के अरविन्द सिसोदिया काफी दिनों से देश की तस्वीर बदलने के लियें लिख रहे हैं
अरविन्द सिसोदिया जो पिछले कई दिनों से पत्रकारिता और लेखन कार्यों से जुड़ने के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता राजस्थान के पूर्व राज्य मंत्री और सांसद रघुवीर सिंह कोशल के निजी सहायक के रूप में कार्य कर चुके हैं ..भाई अरविन्द सिसोदिया ने अपने इस कार्यकाल में वफादारी से अपना फर्ज़ निभाया और अपना लेखन कार्य भी जारी रखा पारिवारिक जिम्मेदारियों के साथ साथ वोह अपने राजनितिक कार्यों में भी लगे रहे और भाजपा के मिडिया प्रकोष्ट के कोटा के प्रभारी भी रहे ........भाई अरविन्द जी वर्ष २०१० से जय जय भारत के नाम से इंटरनेट पर हिंदी ब्लोगिग्न शुरू की और आज वोह रोज़ जिवंत मुद्दों पर लिखने वाले बहतरीन ब्लोगर बनते जा रहे हैं ..हर गंभीर मुद्दे पर नियमित लेखन और घटनाओं पर त्वरित टिपण्णी होने से भाई अरविन्द सिसोदिया की ब्लोगिंग की दुनिया में विशिष्ट पहचान बन चुकी है ...भाजपा के पदाधिकारी होने के बाद भी सभी लोगों के साथ हिल मिल कर रहने वाले भाई अरविन्द कोटा राजस्थान के है और यहाँ इनकी लेखनी से एक तरफ तो यह भाजपा विचारधारा के प्रमुख विचारक हैं तो दूसरी तरफ आम जन में क्रान्ति की अलख जगा रहे हैं ...अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
2 comments:
Thanks ||
arvind ji se milvane ka shukriya.
Post a Comment