आज कुछ भी लिखने से पहले बस यही कहना चाहूँगा कि...
मन में फिर एक उमंग लिए,
एक बार फिर चल पड़ा है माही
के मंजिल मुझे पुकार रही है...
तो चलो शुरू किया जाए...
आज सबसे पहले आपको बताना चाहूँगा कि हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड के अपडेट्स आप फेसबुक (Facebook), लिंक्ड इन (LinkedIn) तथा गूगल ग्रुप्स के साथ - साथ अब ऑरकुट (Orkut) पे भी पा सकते हैं...
जी हाँ, हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड अब ऑरकुट में भी उपलब्ध है...
तो आज ही सदस्य बनें - ऑरकुट में हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड की कम्युनिटी के
या
या
ऊपर दिए गए लिंक में से किसी भी लिंक पे क्लिक कर के हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड के सदस्य बनें... तथा अपने मित्रों को भी शामिल करें...
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
चलो अब आते हैं इस चरण के अगले पड़ाव पर... मेरा मतलब है
हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड के लेख व उनकी समीक्षा
कुछ समझ में नहीं आ रहा कि हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड के लेखों की समीक्षा की शुरूआत कहाँ से की जाए ? क्योंकि इसके लिए तो लेख अप्रेल २०११ से ही लिखे जाने लगे थे जब से इसके बारे में घोषणा की गयी थी. पर अब लगता है कि इसकी शुरुआत वहीँ से किया जाए जहाँ से इस विचार की उत्पत्ति हुई...
आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें -
- महेश बारमाटे "माही"
1 comments:
आप बहुत जानकारी दे रहे हैं और नए नए ग्रुप बनाकर नए नए लोगों को जोड़ रहे हैं . इससे नए लोग ज़रूर ब्लॉगर बनेंगे.
Thanks .
Post a Comment