श्री रूपचंद शास्त्री जी के अध्यक्षीय भाषण के बाद यह सभा सफलतापूर्वक संपन्न हुई। ‘ब्लॉगर्स मीट ब्लॉग पर आयोजित होनी चाहिए‘ यह विचार मूलतः हमारे उस्ताद जनाब उमर कैरानवी साहब का है। हमने तो मात्र उसे अमली जामा ही पहनाया है। अब लोग अपनी संकीर्णता छोड़कर साथ आयें तो कुछ बात बनें।
ब्लॉगर्स मीट वीकली (1) का सदारती खि़ताब यह है
ब्लॉगर्स मीट वीकली (1) का सदारती खि़ताब यह है
हिन्दी ब्लॉगर्स फोरम इण्टरनेशनल द्वारा आयोजित ब्लॉगर्स मीट वीकली (1) में पधारे सभी सुधि ब्लॉगर पाठकों का में स्वागत और अभिनन्दन करता हूँ!
इसके आयोजक और संयोजक डा. अनवर जमाल और संचालक के पद पर आसीन बहन ‘प्रेरणा अर्गल‘ ने बहुत ही खूबसूरती से और निष्पक्षता से ब्लॉगों के लिंको का चयन किया है!
मैं चाहता हूँ कि यह वीकली ब्लॉगर मीट हर सप्ताह नये-नये लिंक आपके सामने लेकर आये! जिससे कि उन ब्लॉगरों के ब्लॉगों का भी परिचय हिन्दी ब्लॉग जगत को हो जो कि अभी नये हैं या टिप्पणियों के लिए तरस जाते हैं!
आशा है कि यह ब्लॉग की गंगा सर्दी-गर्मी और बरसात यानि हर मौसम मे निरन्तर बहती रहेगी!
शूभकामनाओं सहित-
आपका
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक"
9 comments:
aapko bhi bahut bahut shubhkamanyen
ज़नाब उमर कैरानवी साहिब का कहना वाजिब ही था!
आपने इसे अमली ज़ामा पहना कर उनके सपने को साकार किया है!
सारे HBFI व हिन्दी ब्लॉग जगत को बहुत बहुत बधाई...
शास्त्री जी की बातों से मैं भी सहमत हूँ... :)
वैसे तो अनवर साहब आप अकेले भी काफी थे, लेकिन अब आपको अच्छे साथियों का सहयोग भी मिल गया है, जिससे बहुत से अच्छे काम होने में आसानियां होंगी, दूसरे दोस्तों के अच्छे मशवरों पर भी अमल आसानी से हो सकेगा, मेरा सहयोग और समर्थन आपको और आपके दोस्तों को मिलता रहेगा, धन्यवाद
@ आदरणीय शास्त्री जी और मोहतरम जनाब उमर कैरानवी साहब ! आपकी तशरीफ़ आवरी से यह पोस्ट अपना मक़सद पा गई है .आप दोनों हज़रात का मैं तहे दिल से शुक्रगुज़ार हूँ.
is saraahniye kadam ke liye bahut bahut badhaai.
अनवर जी, सबसे पहले तो आपको पुत्र-रत्न की प्राप्ति पर मुबारकबाद देता हूँ.स्वीकार करें.
अनवर जी, सबसे पहले तो आपको पुत्र-रत्न की प्राप्ति पर मुबारकबाद देता हूँ.स्वीकार करें.
ब्लॉगरों की वीकली मीट आपके, मयंक जी और प्रेरणी जी के प्रयास का फल है. मैं आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ.
Post a Comment