एजाज़ भाई ने टाइटिल में कुछ इम्प्रूवमेंट करके उसे एक नया लुक दिया है और मुझे उम्मीद है कि वह इसे बेहतर बनाने के लिए लगातार कोशिश करते ही रहेंगे।
जो लोग हिंदी ब्लॉगिंग की बेहतरी चाहते हैं, उन्हें हिंदी ब्लॉगिंग गाइड से जुड़कर अपनी सेवाएं ज़रूर देनी चाहिएं।
एजाज़ भाई उनके लिए एक आदर्श हैं, जो विपरीत हालात में भी इतना कुछ कर रहे हैं जबकि आजकल वह एक अपने ब्लॉग पर भी कम सक्रिय हैं।
मालिक उन्हें ताक़त दे और बेहतर लोगों को हमारा साथी बनाए और बुरे लोगों से बचाए।
आमीन !!
http://hbfint.blogspot.com/2011/07/gmail-account-hindi-blogging-guide-5.html
जो लोग हिंदी ब्लॉगिंग की बेहतरी चाहते हैं, उन्हें हिंदी ब्लॉगिंग गाइड से जुड़कर अपनी सेवाएं ज़रूर देनी चाहिएं।
एजाज़ भाई उनके लिए एक आदर्श हैं, जो विपरीत हालात में भी इतना कुछ कर रहे हैं जबकि आजकल वह एक अपने ब्लॉग पर भी कम सक्रिय हैं।
मालिक उन्हें ताक़त दे और बेहतर लोगों को हमारा साथी बनाए और बुरे लोगों से बचाए।
आमीन !!
http://hbfint.blogspot.com/2011/07/gmail-account-hindi-blogging-guide-5.html
3 comments:
ezaz ji ko ham sabhi ki aur se bahut bahut dhanyawad.aur khuda kahen ya bhagwan aapki sabhi duayen kobool hon.
जरुर ||
एजाज भाई को बधाई |
@ डा. अनवर जमाल साहब!
@ शालिनी कौशिक जी !
@ रविकर भाई !
आप लोगों ने मेरे डिज़ायन को पसंद किया. उसके लिए आप सभी लोगों का हार्दिक धन्यवाद. और मेरी हमेशा यही कोशिश रहेगी कि भविष्य में भी मैं आप सभी की उम्मीदों पर खरा उतरू.
Post a Comment