महान हिंदी के पराक्रमी सेवको ! कुछ कारणों से हिंदी ब्लॉगिंग से कुछ ब्लॉगर्स का दिल उचाट हो गया है और वे चले भी गए हैं। इनमें से एक कारण है उनके ब्लॉग पर पाठकों का कम पहुंच पाना।
‘ब्लॉग की ख़बरें‘ ने इस समस्या को हल करने के लिए एक तरीक़ा निकाला है कि आप एक सप्ताह में अपनी जितनी पोस्ट्स लिखते हैं उन सभी का शीर्षक और उनका यूआरएल लिखकर हमें भेज दीजिए शनिवार तक। उन सभी को पहले हम पेश करेंगे ‘ब्लॉग की ख़बरें‘ पर और फिर पेश करेंगे ‘ब्लॉगर्स मीट वीकली‘ में। इस तरह आपकी पोस्ट्स पढ़ी जाएंगी दो दो बार। इस तरह आपके ब्लॉग्स तक नये नये पाठक पहुंचेगे। इन दोनों पोस्ट्स का लिंक हम फ़ेसबुक और नवभारत टाइम्स समेत बहुत सी वेबसाइट्स पर भी शेयर करते हैं और हमने इन ब्लॉग्स को कुछ विशेष एग्रीगेटर्स और सर्च इंजनों से भी जोड़ रखा है। जहां से पाठक टूटे पड़ रहे हैं और इस बात को आप इन ब्लॉग्स के पाठक ग्राफ़ देखकर भी जान सकते हैं।
कोई ब्लॉगर भाई एक सप्ताह से पुराना कोई लेख देना चाहे तो उस पर भी कोई पाबंदी नहीं है। किसी विचारधारा की और किसी भी तरह की कोई शर्त नहीं है। शर्त बस केवल यह है कि उन पोस्ट्स में ऐसे आपत्तिजनक वाक्यांश या विषय न हों जिन्हें आप ख़ुद अपने परिवार के साथ बैठकर न देख सकें।
कैसा लगा आपको हमारा प्रस्ताव ?
ध्यान रहे कि ‘ब्लॉगर्स मीट वीकली‘ प्रत्येक सोमवार को ‘हिंदी ब्लॉगर्स फ़ोरम इंटरनेशनल‘ पर आयोजित होती है। इस सोमवार को तीसरी महफ़िल का आयोजन किया जा रहा है। इसकी होस्ट हैं प्रेरणा अर्गल जी। ब्लॉगर्स मीट वीकली के लिए आप उन्हें भी अपने लिंक प्रेषित कर सकते हैं।
उनकी ईमेल आई डी है
‘ब्लॉग की ख़बरें‘ ने इस समस्या को हल करने के लिए एक तरीक़ा निकाला है कि आप एक सप्ताह में अपनी जितनी पोस्ट्स लिखते हैं उन सभी का शीर्षक और उनका यूआरएल लिखकर हमें भेज दीजिए शनिवार तक। उन सभी को पहले हम पेश करेंगे ‘ब्लॉग की ख़बरें‘ पर और फिर पेश करेंगे ‘ब्लॉगर्स मीट वीकली‘ में। इस तरह आपकी पोस्ट्स पढ़ी जाएंगी दो दो बार। इस तरह आपके ब्लॉग्स तक नये नये पाठक पहुंचेगे। इन दोनों पोस्ट्स का लिंक हम फ़ेसबुक और नवभारत टाइम्स समेत बहुत सी वेबसाइट्स पर भी शेयर करते हैं और हमने इन ब्लॉग्स को कुछ विशेष एग्रीगेटर्स और सर्च इंजनों से भी जोड़ रखा है। जहां से पाठक टूटे पड़ रहे हैं और इस बात को आप इन ब्लॉग्स के पाठक ग्राफ़ देखकर भी जान सकते हैं।
कोई ब्लॉगर भाई एक सप्ताह से पुराना कोई लेख देना चाहे तो उस पर भी कोई पाबंदी नहीं है। किसी विचारधारा की और किसी भी तरह की कोई शर्त नहीं है। शर्त बस केवल यह है कि उन पोस्ट्स में ऐसे आपत्तिजनक वाक्यांश या विषय न हों जिन्हें आप ख़ुद अपने परिवार के साथ बैठकर न देख सकें।
कैसा लगा आपको हमारा प्रस्ताव ?
ध्यान रहे कि ‘ब्लॉगर्स मीट वीकली‘ प्रत्येक सोमवार को ‘हिंदी ब्लॉगर्स फ़ोरम इंटरनेशनल‘ पर आयोजित होती है। इस सोमवार को तीसरी महफ़िल का आयोजन किया जा रहा है। इसकी होस्ट हैं प्रेरणा अर्गल जी। ब्लॉगर्स मीट वीकली के लिए आप उन्हें भी अपने लिंक प्रेषित कर सकते हैं।
उनकी ईमेल आई डी है
"prerna argal" <prerna_argal@yahoo.com>,
3 comments:
bahut umda sujhaav aur behtreen prayaas.
वाह ये तो बेहतरीन प्रयास है और इससे हमे भी नये पाठको से रु-ब-रु होने का मौका मिलेगा। कोशिश करती हूं सबके लिंक भेजने की…………आभार्।
@ राजेश कुमारी जी ! शुक्रिया !
@ वंदना जी ! आपका भी शुक्रिया। आपने हिंदी ब्लॉगिंग की अथक सेवा की है। इस विचार का मूल्य आप न जानेंगी तो भला फिर कौन जानेगा ?
हमारी कामना है कि आप हिंदी की सेवा यूं ही करते रहें। सोमवार को
ब्लॉगर्स मीट वीकली में आप सादर आमंत्रित हैं।
बेहतर है कि ब्लॉगर्स मीट ब्लॉग पर आयोजित हुआ करे ताकि सारी दुनिया के कोने कोने से ब्लॉगर्स एक मंच पर जमा हो सकें और विश्व को सही दिशा देने के लिए अपने विचार आपस में साझा कर सकें। इसमें बिना किसी भेदभाव के हरेक आय और हरेक आयु के ब्लॉगर्स सम्मानपूर्वक शामिल हो सकते हैं। ब्लॉग पर आयोजित होने वाली मीट में वे ब्लॉगर्स भी आ सकती हैं / आ सकते हैं जो कि किसी वजह से अजनबियों से रू ब रू नहीं होना चाहते।
Post a Comment