समाज में अमीरी और गरीबी क्यों ?
अल्लाह ने आदम को यह सारी ज़मीन और यह सारा आसमान दिया है। अल्लाह ने आदम की औलाद को भी बड़ी करामत यानि आदर सम्मान बख्शा और उसे अपना ज्ञान दिया। इसमें उसने बताया कि सब एक सी क़ाबिलियत नहीं रखेंगे। जो ग़रीब और कमज़ोर रह जाएं, दूसरे उनकी मदद करें। इंसान ने यह किया होता तो आज ज़मीन पर कोई भूखा और परेशानहाल न होता।अल्लाह ने रोज़ी का वितरण अपने हाथ में रखा है, कुछ लोगों को अधिक से अधिक दिया तो कुछ लोगों को कम से कम, हर युग में और हर समाज में मालदारा और गरीब दोनों का वजूद रहा है, सवाल यह है कि आखिर अल्लाह ने अमीरी और गरीबी क्यों रखी? ... more »
अल्लाह ने इसीलिए ज़कात और फितरा की व्यवस्था की थी। ज़्यादातर इंसान अल्लाह के दीन इसलाम को नहीं मानते और जो ख़ुद को मुसलमान कहते हैं। वे भी सब के सब ज़कात नहीं देते। इसलिए इस ज़मीन पर ग़रीबी और परेशानी है। माल की मुहब्बत में इंसान इंसानियत को भूल गया है।
1 comments:
SAB KARMON KA KHEL HAI .JISKE KARM BHAGWAN KEE NAZAR ME ACHCHHE VAH AMEER JISKE BURE VAH GAREEB .सार्थक प्रस्तुति आभार ''शालिनी''करवाए रु-ब-रु नर को उसका अक्स दिखाकर . .महिलाओं के लिए एक नयी सौगात WOMAN ABOUT MAN
Post a Comment