मजाज़ लखनवी (1911 – 5 December 1955) उर्दू के बड़े शायर हैं . दूरदर्शन उर्दू चैनल के लिए उनकी ज़िन्दगी और उनकी शायरी पर टी. वी. सीरियल बनाया जा रहा है. 2 मई २ ३ से शूटिंग शुरू हुई . डायरेक्टर हैं श्रीपाल चौधरी . उनका साथ दे रहे हैं रंजन शाह और खुद निर्माता संजेश आहूजा भी एक अच्छे डायरेक्टर है। सीरियल उर्दू का है और अक्सर कलाकार उर्दू जानते नहीं है। उर्दू न जानने वालों से उर्दू का सही उच्चारण करवाने की बात आई तो इन सबको हम याद आये और यह ज़िम्मेदारी हमें सुपुर्द की गयी.
मजाज़ के कमरे में शूटिंग का एक सीन |
मजाज़ का किरादर राजीव शर्मा अदा कर रहे हैं . पीटरस बुख़ारी का रोल भी हमें ही करना है जो की आल इण्डिया रेडियो से मजाज़ और दुसरे शायरों का कलाम Broadcast करते थे.
राजीव शर्मा और दूसरे एक्टर्स के साथ डा० अनवर जमाल , श्रीपाल चौधरी और संजेश सीन समझाते हुए (दोनों की कमर दिख रही है) |
गर्मी शदीद पड़ रही है लेकिन टीम के हौसले बलंद हैं .
यहाँ उनकी शायरी देखि जा सकती है-
0 comments:
Post a Comment