वास्तव में यह चौंकाने वाली खबर है पिछले दो माह से अचानक चर्चा में आये, एक छोटे से शहर जहाँ लोग ब्लोगिंग जानते भी नहीं लोंगो को समझान पड़ता है, ऐसे नगर में रहने वाले हरीश सिंह ने ब्लॉग जगत में चर्चा में आये और अपने निजी ब्लॉग पर कुछ खास न कर पाने वाले श्री सिंह ने "भारतीय ब्लॉग लेखक मंच" की स्थापना कर उसे चर्चा में भी ला दिया यह ब्लॉग लेखको का सबसे बड़ा मंच बनने के कगार पर है. उन्होंने प्रेम की परिभाषा को इस ब्लॉग के माध्यम से व्यक्त की और अब वे अचानक ३१ मार्च से गायब हो रहे हैं. उन्होंने महाभारत की जिम्मेदारी दी डॉ. अनवर जमाल को और ब्लॉग संचालित करने की जिम्मेदारी युवा जोड़ी मिथिलेश और योगेन्द्र को सौंप दी है.
अधिक जानकारी के लिए यह पढ़े....
इसे भी पढ़े ....
{यह समाचार का ब्लॉग है लिहाजा यहाँ पर हमने एक पत्रकार की तरह लिखा है ताकि रोचकता बनी रहे}
2 comments:
hrish bhaai abhi naa jaao chhod kar . abhi aye abhi bethe abhi daaman snbhala he tumhari jaaun jaaun ne dm nikalaa he haa haa haa haaa vaapsi jldi ho jis kama se ja rhe ho voh puraa ho kaamyabi mile isi duaa ke saath . akhtar khan akela kota rajsthan
@ जनाब अख्तर साहब ! हरीश भाई के भतीजे उपेन्द्र के मुंह से शुरू होकर कैंसर उसके फेफड़ों तक पहुँच गया है.
उसी के इलाज के लिए उन्हें कई जगह काफी दिनों तक भागदौड़ करनी है. इसीलिये वे छुट्टी पर गए.
Post a Comment