प्रिय पाठक,
दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री निशंक जी से सम्मान ग्रहण करते हुए हमारी प्रिय कवयित्री रश्मि प्रभा जी , मु.नि. HBFI |
जागरण जंक्शन आपको निरंतर नयी सुविधाएं मुहैय्या कराने की कोशिश करता रहा है ताकि ऑनलाइन संसार में आपके पाठकों की संख्या में भारी इजाफा हो और आपकी अत्याधिक श्रम से सृजित की गयी रचनाओं का लाभ दुनियां भर के लाखों पाठक उठा सकें. इसी कड़ी में कुछ माह पूर्व एक खास तरह की सुविधा “बेस्ट वेब ब्लॉग्स (Best Web Blogs)” के नाम से आरंभ की गयी थी जिसमें जागरण जंक्शन के बाहर के कई प्रशंसनीय ब्लॉग्स एक स्थान पर संकलित हैं.
आप भी यदि जागरण जंक्शन के अलावा कहीं किसी अन्य ब्लॉग को संचालित करते हैं तो अपने उस ब्लॉग को हमारी इस सूची में शामिल करवाने के लिए उसके लिंक यूआरएल (Blog Url) सहित अन्य डीटेल्सfeedback@jagranjunction.com पर भेज सकते हैं. हम ऐसे ब्लॉग्स की गुणवत्ता को देखने के बाद बेस्ट वेब ब्लॉग्स की सूची में जोड़ देंगे.
धन्यवाद
------------------------------------------------------------------------
ईमेल से यह संदेश मिला तो हम साइट पर पहुंचे और वहां हमारी नज़र पड़ी रश्मि जी के ब्लॉग पर। हम उनके ब्लॉग पर पहुंचे और उनकी एक अद्भुत रचना पढ़ी। आप भी पढ़िए और उस पर दिया गया हमारा यह कमेंट भी पढ़िए और जो हम न समझ सके, उसे आप समझिए !
DR. ANWER JAMAL ने कहा…
DR. ANWER JAMAL ने कहा…
मोहतरमा रश्मि जी ! आज जागरण के ज़रिये आपके ब्लॉग पर आना हुआ तो यह रचना पढ़ी और इसमें यह रहस्यमय लगा -
वह .... वह राजा जो एक फ़कीर था
दुआओं का स्रोत था
मैं नदी बन गई और वह साई जल बन
मुझमें भरता गया
मैं एक मुकम्मल नदी हो गई
उदित सूर्य का अर्घ्य
........... क्या नाम दूँ उसे ?
साई , दुआ , सूरज , अर्घ्य
या आशीष !
वह .... वह राजा जो एक फ़कीर था
दुआओं का स्रोत था
मैं नदी बन गई और वह साई जल बन
मुझमें भरता गया
मैं एक मुकम्मल नदी हो गई
उदित सूर्य का अर्घ्य
........... क्या नाम दूँ उसे ?
साई , दुआ , सूरज , अर्घ्य
या आशीष !
---------------------------------------------------------
इसी बहाने हम एक बार फिर रश्मि प्रभा जी को दिल्ली में मिले पुरस्कार के लिए दिली मुबारकबाद देते हैं।
5 comments:
बहुत बहुत शुक्रिया अनवर जी
आभार!
30 अप्रैल की दिल्ली की यादे ताजा हो गईं!
Achha laga
Badhai ho Rashmi ji...
मेरी और से ढेर सारी शुभकामनाएं ...बधाई स्वीकार करें
Post a Comment