‘हिंदी ब्लॉगर्स फ़ोरम इंटरनेशनल‘ को नित्य लगभग दो सौ पाठक मिल रहे हैं। इसका ग्राफ़ शिखर छू रहा है। यही हालत ‘ब्लॉग की ख़बरें‘ की है। दोनों ही ब्लॉग के पाठकों की संख्या बहुत कम अर्से में ही 8,000 को पार कर गई है जो कि इन मंचों की लोकप्रियता का प्रमाण है। यह लोकप्रियता तमाम विपरीत परिस्थितियों में अर्जित की गई है। इसके लिए मंचों के सक्रिय सदस्य बधाई के पात्र हैं।
‘हिंदी ब्लॉगर्स फ़ोरम इंटरनेशनल‘ पर ‘हिंदी ब्लॉगिंग गाइड‘ के लेख लोकार्पित किए जा रहे हैं। इन्हें पढ़ने के लिए हर तरफ़ ज़रूरतमंद टूट कर पड़ रहे हैं।
‘हिंदी ब्लॉगर्स फ़ोरम इंटरनेशनल‘ पर ‘हिंदी ब्लॉगिंग गाइड‘ के लेख लोकार्पित किए जा रहे हैं। इन्हें पढ़ने के लिए हर तरफ़ ज़रूरतमंद टूट कर पड़ रहे हैं।
‘ब्लॉग की ख़बरें‘ की सफलता देखकर कुछ अन्य भी इसे दोहराने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन इसकी बात ही कुछ और है।
- यह सबसे पहला समाचार पत्र है जो ब्लॉग की ख़बरें देता है।
- यह बिल्कुल निष्पक्ष है।
- यह पोस्ट का विज्ञापन भी छापता है।
- इसमें पत्रकार अपने या किसी के भी ब्लॉग की सूचना या विज्ञापन दे सकता है चाहे मैटर कितना भी बड़ा या कितना भी छोटा क्यों न हो। चाहे वह केवल एक लाइन या एक अक्षर ही क्यों न हो, अगर उसमें पोस्ट आदि का लिंक समाहित है तो।
- इसे केवल ब्लॉगर से ही नहीं बल्कि ब्लॉगर से और उसकी निजी समस्याओं से भी सरोकार है।
- कोई भी ब्लॉगर इसमें स्वयं या किसी ब्लॉग पत्रकार के माध्यम से अपना संवाद और अपनी चिंताएं पब्लिश कर या करवा सकता है।
- ब्लॉग जगत को ताज़ा सूचना मुहैया कराने के लिए संपादक द्वारा ब्लॉगर्स से फ़ोन व ईमेल द्वारा भी जानकारी प्राप्त की जाती है।
- इस मंच की सबसे बड़ी ख़ासियत यह है कि इस पर किसी के आने या चले जाने से कोई अंतर नहीं पड़ता। यह चलता रहता है। है न कमाल !
सो आप भी इस अख़बार की सेवाएं उठा सकते हैं या इससे मिलते-जुलते पैटर्न पर ख़ुद ही कोई समाचार पत्र प्रकाशित करना चाहें तो अवश्य करें।
हमने ‘वर्चुअल जर्नलिज़्म‘ का सूत्रपात कर ही दिया है। हमने एक सपने को साकार भी कर दिया है। अब हम चाहते हैं कि बहुत से लोग अलग अलग क्षेत्र के ब्लॉगर्स को प्रमुखता देकर उनके समाचार छापें।
हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।
आपका मंच भी इस मंच की तरह सफल हो, ऐसी हमारी कामना है।
...और अंत में देखिए ‘हिंदी ब्लॉगिंग गाइड की क़िस्त नं. 14‘
हमने ‘वर्चुअल जर्नलिज़्म‘ का सूत्रपात कर ही दिया है। हमने एक सपने को साकार भी कर दिया है। अब हम चाहते हैं कि बहुत से लोग अलग अलग क्षेत्र के ब्लॉगर्स को प्रमुखता देकर उनके समाचार छापें।
हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।
आपका मंच भी इस मंच की तरह सफल हो, ऐसी हमारी कामना है।
...और अंत में देखिए ‘हिंदी ब्लॉगिंग गाइड की क़िस्त नं. 14‘
4 comments:
इस खुशखबरी को शेयर करने के लिए धन्यवाद!
आप दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करें!
बहुत खूब ||
आगे बढ़ते रहें ||
bahut bahut badhaai aapko.aap isitarah tarakki karen yahi kamanaa hai.
बहुत बहुत बधाइयाँ... :)
Post a Comment