जी हाँ दोस्तों यह मेरे दिल की आवाज़ है के ....शुक्र है खुदा का आज सपना मेरा पूरा हुआ ,,खुदा बुरी नज़र से बचाए इस सद्भाव की ब्लोगिंग को ..मार्च २०१० में जब में ब्लोगिग्न की दुनिया में आया था तो यहाँ अफरा तफरी एक दुसरे की छिचालेदारी करने में सभी लोग लगे थे ..सभी ब्लोगर भाई एक दुसरे की धार्मिक भावनाओं को भड़का रहे थे ..तो एक दुसरे को एक दुसरे की बुराई करने के लियें उकसा रहे थे ..में इस ब्लोगिंग की दुनिया के इन हालातों को देख कर हेरान परेशां था ..मेने सभी ब्लोगर भाई एक दुसरे के शुभचिंतक बने , एक दुसरे के दोस्त बने इसका प्रयास भी किया ,,मेरे इस प्रयास में कई ब्लोगर मेरे ऊपर भी हमलावर हुए और ब्लोगिंग की दुनिया में मुझे जिस तरह के संदेश भेजे आज में उनके बारे में सोच कर भी काँप उठता हूँ ..उस वक्त मेरी खुदा से सिर्फ एक ही दुआ थी या इलाही तू सभी ब्लोगर भाइयों को सद्बुद्धि दे और कुछ ऐसा करिश्मा कर के सभी ब्लोगर भाई एक साथ मिले एक साथ बेठें और ब्लोगिग्न की दुनिया में भैअचारे सद्भाव , प्यार मोहब्बत का माहोल रहे .उस वक्त तो बिगड़े हालत में मेने इसे नामुमकिन समझ लिया था लेकिन इस माहोल को सकारात्मक बनाने के लिये मुझ सहित मेरे कई ब्लोगर भाइयों ने सफलतम प्रयास किये .और आज गर्व से कहता हूँ के में भारतीय ब्लोगर हूँ वोह ब्लोगर जो देश के दुःख दर्द को समझता है वोह भारतीय ब्लोगर जो देश के साहित्य भाषा गरीबी भुखमरी पर लिख कर इसमें सुधर करना चाहता है वोह ब्लोगर जो दूर दराज़ बैठकर एकदूसरे के काम आना चाहता है उसके सुक्ख दुक्ख में उसे याद करता है और आज जब कोसों दूर मेरा ब्लॉग खराब हो जाता है तो मुझ नोसिखिये के ब्लॉग को ठीक करने के लियें मेरे ब्लोगर भाई तड़प उठते है ब्लोगिंग की दुनिया में ऐसा भाई चारा सद्भाव कभी देखा नहीं है और जो देखा है जो प्यार सद्भाव मित्रता चल रही है वोह मेरा गर्व से सीना फुलाने के लियें काफी है मुझे गर्व है मेरे भारतीय ब्लोगरों पर जो विश्व स्तर पर दुसरे देशों में जाकर भी भारतीय संस्क्रती भारत की मर्यादाओं का मान सम्मान रखते है मुझे गर्व है मेरे उन भारतीय ब्लोगर्स पर जो अपने छोटे छोटे आलेखों से देश की घटनाओं , विचारों से ब्लोगिंग की दुनिया को सजा संवार रहे हैं खुदा इस प्यार इस सद्भाव को हमेशा ज़िंदा रखे और कभी नज़र न लगाए ..........................आज अन्तराष्ट्रीय सद्भाव दिवस पर इस आलेख को लिखते वक्त मेरी आँखों में ख़ुशी के आंसू हैं और इसके लियें मेरे जो भी फेसबुक फ्रेंड ,साँझा ब्लोगर,ब्लॉग फ्रेंड , मुझ पर उपकार करने वाले भाई , दुसरे ब्लोगर हैं सभी को इस दिवस पर बधाई .................मित्रता दिवस मुबारक हो .......अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोटा की धरती पर पत्रकारिता में प्रिंट मीडिया से इलेक्ट्रॉनिक मिडिया में
अपनी जीवंत पत्रकारिता साबित करके दिखाने वाले, भाई प्रणय विजय को उनके जन्म
दिन पर ढेरों बधाइयां, मुबारकबाद, भाई प्रणय विजय ने तो कमाल ही कर दिया ,
-
कोटा की धरती पर पत्रकारिता में प्रिंट मीडिया से इलेक्ट्रॉनिक मिडिया में
अपनी जीवंत पत्रकारिता साबित करके दिखाने वाले, भाई प्रणय विजय को उनके जन्म
दिन प...
4 comments:
भाई अख़तर ख़ान अकेला जी ! इसमें तो आपने अपने दोस्तों के फ़ोटो भर लिए सारे और हमारा छोड़ दिया ?
हा हा हा
ठीक है अभी हटाता हूं इस सद्भावना वाली पोस्ट को ‘ब्लॉग की ख़बरें‘ !!!
:) :)
आपको भी मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें।
आप सभी को आज का दोस्ती वाला दिन मुबारक हो! क्या दोस्ती के लिए एक दिन ही निश्चत है? सच्ची और पवित्र दोस्ती निभाने के लिए हर रोज दोस्ती का दिन होता है. जब भी आपके किसी दोस्त को आपकी मदद की जरूरत हो. तब ही उसकी यथासंभव मदद करना ही पवित्र दोस्ती है
इतने लोगों को याद रखना भी कठिन काम है ... आपने याद रखा ..शुक्रिया के साथ शुभकामनायें
Post a Comment