इस सम्बन्ध में हमारावतन-हमारासमाज कह रहा है कि
शनिवार 13 अगस्त को आने वाले रक्षाबंधन पर्व पर सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है। इसलिए इस पर्व को लेकर सभी के मन में उत्साह है। लेकिन इस पर्व पर रक्षाबंधन का कार्य किस मुहूर्त में करें इसे लेकर सभी के मन में असमंजस्य की स्थिति बनी हुई है.
हमारा कहना यह है कि
पिछले दो हज़ार साल से राशियां अपनी जगह से टली हुई चल रही हैं और भारतीय ज्योतिषियों को अभी तक इसका पता ही नहीं था। यह बात अभी अभी उन पश्चिमी वैज्ञानिकों ने बताई है जिन्हें ये लोग अपने से हीन समझते आए हैं।
इसलिए किसी भी मुहूर्त में रक्षा सूत्र बांध लीजिए कोई भी अंतर नहीं आएगा।
हरेक बात में मुहूर्त देखना केवल पंडों ने अपनी आमदनी के लिए किया हुआ है।
इसलिए किसी भी मुहूर्त में रक्षा सूत्र बांध लीजिए कोई भी अंतर नहीं आएगा।
हरेक बात में मुहूर्त देखना केवल पंडों ने अपनी आमदनी के लिए किया हुआ है।
2 comments:
sahi kaha aapne anwer ji
rchnatmak jaankari ke liyen shukriya ..akhtar khan akela kota rajsthan
Post a Comment