मोबाइल पर अनचाही कॉल और एसएमएस अब आपके सुकून भरे पलों में खलल नहीं डाल सकेंगे। टेलीमार्केटिंग कंपनियों का दिन भर ग्राहकों को फोन और एसएमएस कर परेशान करने का दौर अब खत्म हो जाएगा। मंगलवार से दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की ओर बनाया गया नियम लागू होगा। इस नियम के मुताबिक किसी ऑपरेटर को एक सिम से रोजाना 100 से ज्यादा एसएमएस भेजने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
Read entire article
1 comments:
इसके लिए क्या करना होगा. किस के पास डू नॉट काल की रजिस्ट्री करानी होगी और कैसे. जल्दी से इसका तरीका बताईये.
Post a Comment