तेहरान।। ईरान के अधिकारियों का कहना है कि दक्षिणी शहर शीराज में 12 लोगों को फांसी दी गई है।
समाचार एजेंसी महर के मुताबिक फांसी दिए सात लोगों को नशीले पदार्थों की तस्करी का दोषी करार दिया गया था। अन्य लोग बलात्कार, अपहरण और हथियारों की डकैती के मामले में दोषी थे।
इन लोगों को फांसी दिए जाने के साथ ही ईरान में अब तब 15 लोगों को फांसी दी जा चुकी है। यूरोपीय संघ ने पिछले दिनों इस पर चिंता जताई थी।
समाचार एजेंसी महर के मुताबिक फांसी दिए सात लोगों को नशीले पदार्थों की तस्करी का दोषी करार दिया गया था। अन्य लोग बलात्कार, अपहरण और हथियारों की डकैती के मामले में दोषी थे।
इन लोगों को फांसी दिए जाने के साथ ही ईरान में अब तब 15 लोगों को फांसी दी जा चुकी है। यूरोपीय संघ ने पिछले दिनों इस पर चिंता जताई थी।
http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/11501294.cms
--------------------------------------------
अब आप बताएं कि ईरान का करना जायज़ है या कि संयुक्त राष्ट्र की चिंता ?
1 comments:
दूसरों की फटी में टांग अड़ाना कुछ लोगों की फ़ितरत होती है। ईरान की निगाह में वही वाजिब होगा सो उसने किया। उन अपराधियों के लिए सज़ा-ए-मौत वाजिब है जिनमें सुधार की गुंजाइश बाकी न हो
Post a Comment