मुंबई।। अब निसंदेह रूप से शिरडी के साईं बाबा भारत के दूसरे धनवान भगवान हो गए हैं। साईं के भक्तों ने शिरडी में आनेवाले चढ़ावे का रेकॉर्ड तोड़ दिया है। दिसंबर 2011 के अंतिम सप्ताह से जनवरी के पहले पखवाड़े तक देश-विदेश से आए साईं के भक्तों ने कुल 14 करोड़ 60 लाख का चढ़ावा दान में दिया। जबकि तिरुपति स्थित बालाजी मंदिर देश में सबसे अधिक चढ़ावा और दान पानेवाला मंदिर है।
साईं संस्थान ट्रस्ट के ट्रस्टी के सी पांडेय ने 'एनबीटी' को बताया कि इस साल साईं भक्तों ने दान में 11 करोड़ का चढ़ावा नकद, 1.25 करोड़ का सोना और 13.5 करोड़ की चांदी चढ़ाई है। पिछले साल (2011) में कुल मिलाकर 250 करोड़ रुपये साईं भक्तों ने चढ़ाए थे। पांडेय ने जानकारी दी कि साईं संस्थान ट्रस्ट अब तक विभिन्न अकाउंट में 500 करोड़ रुपये की रकम इन्वेस्ट कर चुका है, जबकि मंदिर ट्रस्ट के पास कुल 300 किलो सोना और करीब 3 हजार किलो चांदी है।
ट्रस्टी के सी पांडेय ने बताया कि 1992 में स्थापित साईं संस्थान ट्रस्ट का कुल 200 करोड़ रुपये का वार्षिक बजट है। इसे हॉस्पिटल, शिरडी के आसपास नई इमारतों और सड़कों के निर्माण, धर्मादा और सामजिक कामों, मेडिकल कैंप, जरूरतमंदों रोगियों की मदद इत्यादि पर खर्च किया जाता है। उन्होंने बताया की इसी योजनाओं के तहत शिर्डी में एक सुपर स्पेशिऐलिटी हॉस्पिटल और 350 करोड़ के खर्च से 'प्रसादालय' (डायनिंग हॉल) का निर्माण किया जा चुका है।
कोट्स
शिर्डी के सुपर स्पेशिऐलिटी हॉस्पिटल में मामूली खर्च पर रोगियों का ऑपरेशन किया जाता है। यहां होने वाले हार्ट ऑपरेशनों की सफलता प्रतिशत को काफी सराहा जा रहा है।
- के . सी . पांडे , ट्रस्टी , साईं संस्थान ट्रस्ट
Source : http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/11862993.cms
0 comments:
Post a Comment