वे बचपन के दिन थे ....मोहल्ले में दो बच्चों की मौत होने के बाद काना-फूसी शुरू हो गयी और एक बूढी विधवा को 'डायन' करार दिया गया...हम उन्हें प्यार से 'दादी' कहा करते थे...लोगो की ये बाते हम बच्चों तक भी पहुची और हमारी प्यारी- दुलारी दादी एक 'भयानक डर' में तब्दील हो गयी... उनके घर के पास से हम दौड़ते हुए निकलते कि वो पकड़ न ले...उनके बुलाने पर भी पास नहीं जाते ...उनके परिवार को अप्रत्यक्ष तौर पर बहिष्कृत कर दिया गया ....आज सोचती हूँ तो लगता है कि हमारे बदले व्यवहार ने उन्हें कितनी 'चोटे' दी होंगी ...और ये सब इसलिए कि हमारी मानसिकता सड़ी हुई थी....जबकि हमारा मोहल्ला बौद्धिक (?) तौर पर परिष्कृत (?) लोगो का था ..!............
खबरगंगा: 'डायन' : औरतों को प्रताड़ित किये जाने का एक और तरीका:
'via Blog this'
कांग्रेस के ज़िम्मेदार पदों पर बैठे हुए लोग ,, काश राहुल गांधी की कही गई
बातों को कोरी बकवास ना समझते ,, उनके कहे अल्फ़ाज़ों को , तुरतं , बिना किसी
देरी के शत प्रतिशत लागू करते , तो आज कांग्रेस में भाजपा के छुपे लोगों से
कांग्रेस को हो रहा है नुकसान , का जुमला , दर्जनों नहीं
-
कांग्रेस के ज़िम्मेदार पदों पर बैठे हुए लोग ,, काश राहुल गांधी की कही गई
बातों को कोरी बकवास ना समझते ,, उनके कहे अल्फ़ाज़ों को , तुरतं , बिना किसी
देरी क...
0 comments:
Post a Comment