‘ब्लॉग की ख़बरें‘ हिंदी ब्लॉग जगत का पहला समाचार पत्र है। आप इसमें अपनी पोस्ट का या अपने ब्लॉग का विज्ञापन दे सकते हैं। यह समाचार पत्र इस सेवा के बदले कोई फ़ीस नहीं लेता है। समाचार पत्र से जुड़े विद्वान ब्लॉग पत्रकार ब्लॉग जगत में प्रकाशित होने वाले लेख का लिंक व अन्य जानकारी भी नियमित रूप से देते रहते हैं। गुटबाज़ी और सांप्रदायिकता के बीच में किसी के दबाव में आए बिना यह काम लगातार करते रहना सचमुच बहुत हिम्मत की बात है। मुख़ालिफ़त और झूठे प्रचार की परवाह न करके भी जो इस मंच के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उनका प्रयास सराहनीय है। ‘ब्लॉग पत्रकारिता‘ का इतिहास जब भी लिखा जाएगा, उनके फ़ौलादी हौसले को सलाम ज़रूर किया जाएगा। ‘ब्लॉग की ख़बरें‘ एक वैचारिक आंदोलन है। इससे जुड़ना अपने आप में ही एक गौरव की बात है।
‘ब्लॉग की ख़बरें‘ हरेक धर्म-मत और हरेक राजनैतिक विचारधारा के ब्लॉगर का और उसकी रचनाओं का सम्मान करता है। किसी का मत और विचार कुछ भी हो, उसे यहां पेश किया जा सकता है। बात तर्क और प्रमाण से पुष्ट हो और उसका उददेश्य समाज में हो रहे अन्याय को दूर करके लोगों में जागरूकता लाना होना चाहिए।
‘ब्लॉग की ख़बरें‘ अब तक लगभग 800 पोस्ट्स का प्रकाशन कर चुका है। ‘लाइक‘ कॉलम के अन्तर्गत नज़र आने पोस्ट्स को देखकर पता चलता है कि हिंदी ब्लॉगर्स ‘महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों‘ को लेकर ज़्यादा चिंतित हैं। इसके बाद उनकी दिलचस्पी सामाजिक अन्याय, आतंकवाद और अध्यात्म के विषय में भी देखी जा सकती है। उपमा के माध्यम से अपनी बात कहने वालों से लेकर ‘बोल्ड‘ होकर सब कुछ सामने रख देने वालों तक, सभी की रचनाओं को हमारे पाठक समय देते हैं, इससे उनकी बौद्धिक परिपक्वता और उनकी समझ के विस्तृत दायरे का परिचय मिलता है।
हमें ख़ुशी है कि सुलझी हुई सोच के अच्छे हिंदी पाठक हमसे जुड़े हुए हैं। इस ब्लॉग के सभी फ़ालोअर्स प्रतिष्ठित हिंदी ब्लॉगर्स हैं। थोड़ी सी अवधि में ही इसे 37 हज़ार से ज़्यादा पाठक पढ़ चुके हैं जो कि इसकी लोकप्रियता को दर्शाता है।
‘ब्लॉग की ख़बरें‘ आप सभी का अपना समाचार पत्र है। यह निष्पक्ष है और सच को सामने लाना इसका उददेश्य है। अपने कर्तव्य का पालन करते हुए किसी के हित पर चोट पर लगना स्वाभाविक है और उसका झल्लाना भी स्वाभाविक है। घर की सफ़ाई की जाए तो धूल ज़रूर उड़ती है।
अपने पाठकों और अपने फ़ालोअर्स का हार्दिक धन्यवाद अदा करते हुए आप सभी के विचार आमंत्रित हैं कि कैसे ‘ब्लॉग की ख़बरें‘ को और ज़्यादा प्रभावी बनाया जाए ?
सच को सामने लाने के प्रयास में जो लोग ‘ब्लॉग की ख़बरें‘ से किसी भी प्रकार से आहत हुए हों, वे भी अपने विचार यहां टिप्पणी के रूप में या निजी ईमेल के माध्यम से दे सकते हैं।
प्रत्येक अच्छा विचार एक अनमोल मोती है बल्कि मोती से ज़्यादा है। अच्छा विचार आभूषण भी है और आलोक भी। सद्-विचार हमें सन्मार्ग दिखाते हैं और यही हमारा अभीष्ट है।
जय हिन्द !
2 comments:
आपका बहुत सुंदर प्रयास है.
सर मै आज पहली बार यहाँ आया.आपकी कोशिशों से आकर्षित हुए बगैर ना रह सका.मै भी अपने दोनों ब्लोग्स को यहाँ शामिल करवाने की ख्वाहिश रखता हूँ.आप मुझे बताएं की मै किस तरह अपने ब्लोग्स को यहाँ शामिल करवा सकता हूँ.
मोहब्बत नामा
मास्टर्स टेक टिप्स
Post a Comment