मनोज पान्डे की अपील
लम्पट और नक्कालों से सावधान
सुनने में आ रहा है कि वटवृक्ष के ब्लोगर दशक विशेषांक की अपार सफलता को देखकर कुछ नक्कालों ने वटवृक्ष की सारी सामग्रियों को हूँ ब हूँ छपवाकर बेचने की तैयारी कर रहे हैं, इसलिए ब्लोगरों सावधान हो जाईये .....हिंदी ब्लॉग जगत में लम्पटों के बाद अब नक्कालों की घुसपैठ हो गयी है। पत्रिका के बारे में कुछ जानकारी दे रहा हूँ , ये सारी चीजें जिसमें हो वही खरीदें । किसी नक्काले के चंगुल में न फंस जाए ।
4 comments:
जी जरूर
नक्कालों से सावधान किसने किया है, श्री मनोज पांडे जी ने या आदरणीय रवीन्द्र प्रभात जी ने ?
हम किसे धन्यवाद दें ?
एक महिला ब्लोगर ने इस पोस्ट के कमेन्ट सबस्क्राइब किये तो उसे एक ही कमेन्ट पहले रवीन्द्र जी की तरफ से मिला और फिर मनोज जी की तरफ से .
नक्कालों से सावधान करने वाले भी नक्काली करें, और तुरंत ही पकड़े जाएँ तो बहुत शर्म की बात है.
दोहरी शर्म के बात है कि
अव्वल तो नक्काली क्यों की ?
दोयम कर ली तो ढंग से क्यों न की ?
वह कमेन्ट यह है -
रवीन्द्र प्रभात ने आपकी पोस्ट "लम्पट और नक्कालों से सावधान" पर एक नई टिप्पणी छोड़ी है:
झूठ के पाँव नहीं होते रचना जी, जब मैंने आपके इस आरोप के परिप्रेक्ष्य मे रवीन्द्र जी से पूछा तो वे हतप्रभ रह गए उन्होने कहा कि मैंने तो दशक के सभी सम्मानित ब्लोगर्स को मेल 28 जुलाई को ही कर दिया था । उसके बाद रचना जी ने मुझे फोन भी किया था और कहा था कि मैंने टिकट बूक करा लिया है । उसके बाद उन्होने मुझे फिर फोन करके पूछा कि कार्यक्रम के लिए मैं कुछ पुस्तकें भेजना चाहती हूँ दिल्ली मेन किसे दे दूँ तो मैंने अविनाश जी का नाम सुझाया था । उन्होने वह मेल मुझे फॉरवर्ड भी किया है जो यहाँ प्रस्तुत है। मैं तो यही कहूँगा कि गुरग्रह से बचिए किसी पर इल्जाम सोच-समझकर लगाईए ।
from: रवीन्द्र प्रभात noreply-comment@blogger.com
to: indianwomanhasarrived@gmail.com
date: 5 September 2012 15:54
subject: [मंगलायतन] लम्पट और नक्कालों से सावधान पर नई टिप्पणी.
mailed-by: blogger.bounces.google.com
Signed by: blogger.कॉम
और इसका लिंक यह है . इस पर पूरा खुलासा स्क्रीन फोटो सहित मौजूद है-
http://mypoeticresponse.blogspot.in/2012/09/blog-post_5.html
बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि-
आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा कल बृहस्पतिवार (06-09-2012) के चर्चा मंच पर भी होगी!
सूचनार्थ...!
अध्यापकदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ!
बुरे लोगों से नहीं जमाना अच्छे लोगों से सावधान रहने का है !
Post a Comment