बर्मिंघम की एक अदालत ने स्थानीय सांसद जॉन हेमिंग की पत्नी को उनकी प्रेमिका के घर में सेंध लगाकर उसकी बिल्ली चुराने का दोषी करार दिया है। हेमिंग की प्रेमिका एमिली कोक्स के घर में लगे क्लोज सर्किट कैमरे की फुटेज से पता चला है कि सांसद की पत्नी क्रिस्टीन हेमिंग (53) ने अपने पति से अलगाव के तीन दिन बाद एमिली के घर में सेंध लगाई थी। फुटेज में वह एमिली के मकान की एक खिड़की के नीचे से अपने हाथों और घुटनों के बल उसके घर में घुसती हुई नजर आ रही हैं। इसके बाद उन्होंने उसकी बिल्ली 'ब्यूटी' को अपने बाहों में छिपा लिया और बाहर आ गईं। श्रीमती हेमिंग ने अदालत में यह कहते हुए पहले इन आरोपों को खारिज कर दिया कि वह अपने पति की चिट्ठियां देने एमिली के घर गई थी। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें बिल्ली को अपने साथ लाने की बात याद नहीं हैं। लेकिन अदालत ने वीडियो फुटेज देखने के बाद उन्हें दोषी करार दिया है। उन्हें अगले महीने सजा सुनाई जाएगी। गौरतलब है कि चोरी की घटना के बाद से ही ब्यूटी लापता है। सांसद ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर उसके बारे में सूचना देने की अपील की है और उसका पता बताने वाले को इनाम देने की भी घोषणा कर रखी है।
Source - http://www.livehindustan.com/news/desh/mustread/article1-barmingham-court-mp-john-heming-332-332-193671.html
1 comments:
आपकी इस उत्कृष्ट प्रविष्टी की चर्चा आज के चर्चा मंच पर भी की गई है!
अधिक से अधिक लोग आपके ब्लॉग पर पहुँचेंगे तो चर्चा मंच का भी प्रयास सफल होगा।
Post a Comment