फाइल फोटो
नागपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के पूर्व सरसंघ चालक के.एस. सुदर्शन का शनिवार तड़के करीब साढ़ छह बजे छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.
वह 81 वर्ष के थे. उनके घर में उनके भाई हैं. उनका जन्म भी 1931 में रायपुर में ही हुआ था.
वे दो दिन पहले रायपुर आए थे और कल शाम उन्होंने बीजेपी के पूर्व राज्य सभा सांसद गोपाल व्यास की किताब का विमोचन भी किया था.रोज़ की तरह वे आज सुबह की शाखा मे भी शामिल हुए थे लेकिन इसके बाद अचानक उन्हे दिल का दौरा पडा और उनका निधन हो गया.
सुदर्शन बीते कुछ समय से बीमार चल रहे थे और उनकी देखभाल के लिए एक व्यक्ति रखा गया था. उनका अंतिम संस्कार नागपुर में किया जाएगा.
हमारे पाठकों को याद होगा कि अभी थोड़े वक्त पहले ही हमने अपने ब्लॉग पर के. एस. सुदर्शन जी के बारे में एक पोस्ट भी लिखी थी। उसे इस लिंक पर देखा जा सकता है-
4 comments:
मौत की ख़बर दिल पर भरी गुज़रती है.
महाप्रयाण पर उनके महा -सलाम ,जै हिंद ,ऐसे राष्ट्र वादी स्टेट्स -Man को कैंटन के कोटिश :प्रणाम .
महाप्रयाण पर उनके महा -सलाम ,जै हिंद ,ऐसे राष्ट्र वादी स्टेट्स मैन को कैंटन के कोटिश :प्रणाम .महाप्रयाण पर उनके महा -सलाम ,जै हिंद ,ऐसे राष्ट्र वादी स्टेट्स मैन को कैंटन के कोटिश :प्रणाम .
ram ram bhai
शनिवार, 15 सितम्बर 2012
देश मेरा - हो गया अकविता ,
dukh ki bat hai.
Post a Comment