इमारत कभी बुलंद थी
खूबसूरत रंगों से भरी थी
हर दीवार बहुत मज़बूत थी
रंगीन तस्वीरों से सजी थी
चारों तरफ हरे भरे पेड़ थे
फल,फूलों से लदे थे
पक्षी निरंतर नीड़ बनाते
दिन रात चहचहाते
आवाज़ से
जीवन का अहसास कराते
लोग दूर से इमारत को
देखने आते
वक़्त ने पलटा खाया
घर के बाशिंदों ने दीवारें
खोद दी
दीवारों से तसवीरें उखाड़ दी
पेड़ों की डालियाँ काट कर
जला दी
पक्षी उड़ गए,
नीड़ रीते हो गए
धीरे धीरे इमारत वीरान
हो गयी
खंडहर में तब्दील हो गयी
ना कोई रहता उसमें
ना देखता उसको
चमन,खिजा में बदल गया
लूट लिया
847-54-05-11
1 comments:
आदरणीय राजेंन्द्र तेला जी,
‘ब्लॉग की ख़बरें‘ आपका स्वागत करता है। आप इस पर अपनी पोस्ट की सूचना दे सकते हैं और उसका विज्ञापन भी कर सकते हैं। जो पोस्ट इस समय ब्लॉग पर नज़र आ रही है। वह न तो कोई सूचना है और न ही विज्ञापन।
आपको इसमें लिंक देना चाहिए था कि यह रचना पाठक के लिए किस ब्लॉग पर उपलब्ध है।
कृप्या लिंक डालिए ताकि ‘ब्लॉग की ख़बरें‘ अपना नाम सार्थक कर सके और पाठकों को अच्छी और सच्ची ख़बर दे सके।
धन्यवाद !
Post a Comment