प्यारी माँ ब्लॉग पर
पहले लड़कियों को उनकी हिफाज़त की गर्ज़ से घर में रखा जाता था और जब वे घर
से बाहर जाती थीं तो उनकी हिफाज़त के लिए घर का कोई न कोई सदस्य भी उनके
साथ जाता था . आज लड़कियों और औरतों के लिए खतरे पहले से ज़्यादा बढ़ गए हैं
और उनकी हिफ़ाज़त का परम्परागत कवच भी आज उन्हें मयस्सर नहीं है. अपनी
लड़कियों को हमेशा हिफ़ाज़त मुहैय्या कराएं. दरिन्दे जान पहचान के दायरे
में भी होते हैं।. देखिये एक ताज़ा घटना और सबक़ हासिल कीजिये-
ब्लू फिल्म देखते हुए दो नाबालिगों के साथ 5 लोग सारी रात करते रहे रेप
अपनी लड़कियों को हमेशा हिफ़ाज़त मुहैय्या कराएं -
11 comments:
आदरणीय डॉ साहिब,
आज आपके ब्लॉग "ब्लॉग की खबरें" पर इस टीप के माध्यम से एक गुजारिश करता हूँ :
LIKE कालम के अंतर्गत :
१. धर्म के नाम पर 'सेक्स' का खेल
२. संभोग रहस्य
३. वासना का ज्वार Dirty Sex
चमकने वाली पोस्टों को यहाँ से हटा दें, यहीं से नहीं वरन अपने ब्लॉग में से भी ये पोस्ट डिलीट कर दें.
कई लोगों/पाठकों को इन पोस्टों पर आपति है... में आपसे ये उम्मीद रखता हूँ, कि ब्लॉग्गिंग में स्वस्थ परम्परा को कायम रखेंगे.
मैंने एक विचार व्यक्त किया है कोई तर्क नहीं दिया, बाकि आपकी मर्ज़ी, और ये भी है कि आप जैसे प्रकांड विद्वान के आगे मेरे ज्यादा तर्क नहीं चल पायेंगे.
सादर
दीपक बाबा
आदरनीय डॉ साहेब,
वैसे तो आपके कई ब्लॉग है, पर आपके ब्लॉग “ब्लॉग की खबरें” पर इसी पोस्ट में एक टीप द्वारा में अपनी बात रखना चाहता हूँ,
LIKE कॉलम के अन्तरगत कुछ पोस्ट जो कई महीनो से चमक रही हैं जैसेकि
धर्म के नाम पर ‘सेक्स’ का खेल
सम्भोग रहस्य
यहाँ पर इस पोस्टों के साथ संबद्ध चित्र को देख कर ऐसा लगता है मानो इन ब्लोग्गरों ने कुछ इस टाइप का लेखन किया हो. पर ऐसा कुछ भीं नहीं है. अत: आपसे ये सादर अनुरोध है की उक्त पोस्टों को अपने ब्लॉग से डिलीट कर देवें.
इस विषय में आपसे पहले भी टीप द्वारा सूचित किया है, पर आपने बजाये कुछ कदम उठाने के मेरी टीप ही डिलीट कर दी. एक अनुभवी और विद्वान ब्लोग्गोर है, अत: अपेक्षा करता हूँ कि तुरंत ऐसी पोस्ट डिलीट कर आप स्वस्थ ब्लॉग्गिंग को मज़बूत करेंगे.
सादर
दीपक बाबा
@ आदरणीय दीपक जी ! आपकी कोई टिप्पणी डिलीट नहीं की गई है. आपकी अन्य टिप्पणियां पुरानी पोस्ट 'धर्म के नाम पर सेक्स का खेल' पर हैं.
हम आपकी भावना का सम्मान करते हैं.
भाई, 'धर्म के नाम पर सेक्स का खेल' नामक रिपोतार्ज को तो अभी ४ दिन भी नहीं हुए हैं तब आपने इसे 'लाइक' कालम में महीनों से चमकते हुए कैसे देख लिया ?
इस रिपोतार्ज में जिसका फोटो है, उसका स्टेटमेंट भी बिना किसी संपादन के दिया गया है.
'सम्भोग रहस्य' में भी वंदना जी का फ़ोटो इसलिए है क्योंकि पूरा रिपोतार्ज उनकी महाप्रसिद्ध कविता पर ही आधारित है.
हिंदी ब्लॉगजगत में कई ब्लॉग हैं जो पोस्ट या टिप्पणी का चर्चा करते हुए पोस्ट और टिप्पणी के लेखक का चित्र भी साथ में देते हैं.
अतः पोस्ट या टिप्पणी का चर्चा करते हुए पोस्ट और टिप्पणी के लेखक का चित्र साथ में देना किसी भी तरह स्वस्थ ब्लॉगिंग के खिलाफ नहीं है.
'संभोग रहस्य' वंदना जी की कविता का विरोध करने वालों के निराकरण के लिए लिखी गई एक पोस्ट है. यह पोस्ट उनके नज़रिए के समर्थन में लिखी गई है. जब तक इंटरनेट पर वंदना जी को अश्लील गालियाँ देने वालों के पोस्ट्स रहेंगी तब तक इस पोस्ट का बने रहना ज़रूरी है.
पोस्ट्स डिलीट करने की बात आप उन पोस्ट्स पर जा कर ज़रूर कहें जिन्होंने ब्लागर डोट कॉम और फेसबुक पर वंदना जी को गालियाँ दी हैं. उस समय वन्दना जी को ज़रूरत भी थी कि कोई उन्हें गालियाँ देने वालों को रोके.
तब दर्जनों पोस्ट और कमेंट्स के ज़रिये हमने उन्हें रोका. हमने उन्हें टोका.
तब आप कहाँ थे भाई साहब ?
क्या आप भी कुछ कहने से पहले ब्लॉगर का नाम देखते हैं ?
चलिए, अब देख लेते हैं कि आपको वंदना जी से कितनी हमदर्दी है ?
वन्दना जी को अश्लील गालियाँ देने वाले हिंदी ब्लागर्स को आप अब क्या कहते हैं ?, अब देख लेते हैं.
अगर नापने के पैमाने एक हो जाएँ तो आपको या किसी को कोई पोस्ट डिलीट करने के लिए कभी कहना नहीं पड़ेगा क्योंकि तब हमें यह सब लिखने के ज़रूरत ही नहीं रहेगी.
धन्यवाद.
i hv always asked people not to use my photo without my permission
it is also blog ethics not to use any ones photo without permission
please delete my photo immediately from your blog
i hv not given any permission to use my photo on your blog
ravikar has already removed the same
i want a speedy action in this regard
please inform me
all photos can be removed while pasting the comments
why should u use my photo
@ रचना जी ! यह फोटो गूगल सर्च से लिया गया है. आपको ग़लतफ़हमी हो रही है. इस पोस्ट में आपका फ़ोटो हमने लगाया ही नहीं है.
i am talking about the last post and my photo on the side bar
... उस पोस्ट पर तो आप बात कर ही रही हैं. उसी बात को यहाँ उठाने से क्या फायदा ?, जबकि यहाँ आपका फोटो ही नहीं है.
क्या पवित्र कुरान आपको इजाज़त देती है इस तरह से 'एक महिला के चित्र के साथ इस तरह के शब्दों वाली पोस्ट' से अपने ब्लॉग की ओर ट्राफिक बढायें इस तरह से ? क्या आप मुसलमान होने का फ़र्ज़ अदा कर रहे हैं ? क्या आप क़यामत के दिन अल्लाहताला को अपनी इस हरकत का उचित उत्तर दे पायेंगे ?
‘इस तरह के शब्दों‘ से आपका आशय स्पष्ट नहीं हो पा रहा है।
किसी शब्द पर ऐतराज़ हो तो आप बताएं। हम उसे हटा देंगे।
फ़ोटो मात्र प्रतीकात्मक है।
Is tarah ke khabar ko ujagar karna jaroori hai. मैं एक Social Worker हूं और Jkhealthworld.com के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के बारे में जानकारियां देता हूं। मुझे लगता है कि आपको इस website को देखना चाहिए। यदि आपको यह website पसंद आये तो अपने blog पर इसे Link करें। क्योंकि यह जनकल्याण के लिए हैं।
Health World in Hindi
Post a Comment