आपकी मनोकामना पूरी होगी, ऐसा हमारा वरदान है
शुभ-कामनायें सद-विचार से उत्पन्न होती हैं और सद-भावना से पूरी होती हैं.
आप माल पाना चाहते हैं तो आप अपना माल ज़रूरतमंदों को देना शुरु कर दें. आपके पास गैबी तरीक़ों से बहुत सा माल आना शुरु हो जायेगा. यह हमारी आज़माई हुई बात है. अगर आप लोगों को ज़्यादा माल न दे सकें तो उस रब से दुआ करें कि वह उन ज़रूरतमंदों को अपने पास से बहुत सा माल दे.इस तरह भी आपकी सद्भावना प्रकट हो जागी और आपकी शुभ कामना पूरी हो जायेगी.
रात को सोते समय और सुबह को उठते ही आप सबके भले के लिये दुआ करें और साथ ही अपने लिये भी करें. आपको हम याद आ जाएं तो हमारे लिये भी भलाई की दुआ ज़रूर करें. 40 दिन तक ऐसा ज़रूर करें. इसके बाद आपके दिल से महंगाई और अभाव का डर निकल जायेगा.
3 comments:
great message given by you .thanks
बहुत सुन्दर प्रस्तुति...!
--
आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा आज शनिवार (01-03-2014) को "सवालों से गुजरना जानते हैं" : चर्चा मंच : चर्चा अंक : 1538 में "अद्यतन लिंक" पर भी है!
--
सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
--
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
आप दोनों का शुक्रिया.
Post a Comment