पूर्वांचल न्यूज़ ब्यूरो {हरीश सिंह}// ब्लॉग की खबरे पढने वालो के लिए पाठको के लिए एक ऐसे खबर जो ब्लॉग की दुनिया में धमाके करने जा रही है. एक ऐसी सनसनाती स्टोरी जो पूर्वांचल के ब्लोगरो के छक्के छुड़ाने वाली है.
गौर तलब है की अभी तक जो भी संगठन बने है. वे सिर्फ संयोजको के भरोशे रहे है. पद लेकर लोग जेब में रख लेते थे. संगठन बड़ा बने तो वे भी बड़े ब्लोगर नहीं तो संयोजक को बेकार साबित कर खुद भी किनारे हो जाते और इलज़ाम संयोजको पर थोप दिया जाता. पर हमेशा चुनौतियों की सामना करने वाली पूर्वांचल की धरती ने पूर्वांचल के ब्लोगरो को ही चुनौती दे डाली है.
न महिलाओ का अपमान/सम्मान और न ही किसी मर्दानगी को चुनौती. बस दम होना चाहिए आपकी क़ाबलियत और लेखनी में. आपकी कार्यकुशलता की - हिम्मत है तो आईये और इस कुर्शी पर बैठ जाईये.
और आपको यह भी बता दे की यह चुनौती "भारतीय ब्लॉग लेखक मंच " के संथापक/संयोजक हरीश सिंह ने दी है. जिन्होंने बहुत ही कम समय में प्रेम रुपी हथियार से इस मंच को नई पहचान दी है.
विस्तृत जानकारी के कौन बनेगा अध्यक्ष..? पर चटका लगाईये ..
0 comments:
Post a Comment