और निस्संदेह यूनुस भी रसूलो में से था(139) याद करो, जब वह भरी नौका की ओर भाग निकला, (140)फिर पर्ची डालने में शामिल हुआ और उसमें मात खाई (141) फिर उसे मछली ने निगल लिया और वह निन्दनीय दशा में ग्रस्त हो गया था। (142) अब यदि वह तसबीह करनेवाला न होता (143) तो उसी के भीतर उस दिन तक पड़ा रह जाता, जबकि लोग उठाए जाएँगे। (144) अन्ततः हमने उसे इस दशा में कि वह निढ़ाल था, साफ़ मैदान में डाल दिया। (145) हमने उसपर बेलदार वृक्ष उगाया था (146)कुर'आन की तफसीर में बताया गया है कि हज़रत यूनुस अलैहिस-सलाम पर उगने वाला यह बेलदार पेड़ कद्दू का था। उस वक़्त हज़रत यूनुस अलैहिस-सलाम की जो शारीरिक और मानसिक दशा थी, उसके लिए कद्दू सबसे ज़्यादा मुनासिब था। देखिये अल्लाह ने कद्दू में क्या तासीर रखी है ?
|
|
0 comments:
Post a Comment