डायबीटीज के मरीजों के लिए गुड न्यूज है। अब इंडिया में भी इंसुलिन पंप थेरेपी आ गई। इसके मदद से आपको डेली इंसुलिन इंजेक्शन लेने से मुक्ति मिल जाएगी।
इस पंप की कॉस्ट 1 लाख रुपये से साढ़े तीन लाख रुपये के बीच है। जबकि, इंसुलिन पर हर महीने करीब साढ़े 4 हजार रुपये खर्च होते हैं। गौरतलब है कि वर्ल्ड में करीब ढाई लाख लोग इंसुलिन पंप का फायदा उठा रहे हैं और इंडिया में इसके यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
डॉ . अजय कहते हैं कि पहले 10 से 12 दिन तक पेशेंट की डायबीटीज चेक की जाती है। उसके बाद यह पंप लगाया जाता है। साथ ही , पेशेंट को इसे लगाना भी सिखाया जाता है। दरअसल , हर तीसरे दिन इस पंप की नीडल चेंज की जाती है , जिसे पेशंट खुद चेंज कर सकते हैं(नवभारत टाइम्स,दिल्ली,28.2.12)।
Source : http://upchar.blogspot.in/2012/03/blog-post_06.html
पेशकश - कुमार राधारमण
Source : http://upchar.blogspot.in/2012/03/blog-post_06.html
पेशकश - कुमार राधारमण
1 comments:
मधुमेह जितनी तेज़ी से पांव पसार रहा है,इसके इलाज़ में मिल रही सफलताएं उस अनुपात में बहुत कमतर हैं। फिर भी,हर ख़बर एक उम्मीद तो जगाती ही है। आशा है,मधुमेह के रोगी लाभान्वित होंगे।
Post a Comment