क्या हैं रूटीन करप्शन और प्लैन्ड करप्शन
जयती गोयल(http://readerblogs.navbharattimes.indiatimes.com/jayablogs/entry/%E0%A4%95-%E0%A4%AF-%E0%A4%B9-%E0%A4%B0-%E0%A4%9F-%E0%A4%A8-%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A4%AA-%E0%A4%B6%E0%A4%A8-%E0%A4%94%E0%A4%B0-%E0%A4%AA-%E0%A4%B2-%E0%A4%A8-%E0%A4%A1-%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A4%AA-%E0%A4%B6%E0%A4%A8)
देश में दो तरह का भ्रष्टाचार है। एक तो आम जनता से जुड़ा जिससे जनता रोज मर्रा की जिंदगी में जूझती है यानी 'रूटीन करप्शन' । दूसरा, सत्ता सुख भोगने वाले नेताओं की सोची-समझी योजना के तहत किया जाने वाला भ्रष्टाचार यानी 'प्लैन्ड करप्शन' .
रूटीन करप्शन के तहत---- राशन कार्ड बनाने, जाति प्रमाण पत्र जारी करने, बिजली कनेक्शन जारी करने, स्कूल-कॉलेज में दाखिला आदि आते हैं / इसमें सरकारी नौकरशाहों का फायदा ज्यादा होता है अनुमान के तौर पर करीब ६०-७०% की रकम इनलोगों की जेब में जाती है इस भरष्टाचार से /
प्लैन्ड करप्शन के तहत ---- 2जी घोटाला, सीडब्ल्यूजी घोटाला, खाद्यान्न घोटाला, नोएडा जमीन घोटाला आदि आते हैं।
दोनों ही तरह के करप्शन में बढ़ोतरी हो रही है। रूटीन करप्शन में रिश्वत की रकम बढ़ रही है, तो प्लैन्ड करप्शन में घोटालों के नए-नए तरीके ईजाद हो रहे हैं।
3 comments:
These days blogging is facing serious corruption problem .DR. DIVYA SHRIVASTAV [ZEAL ] has raised this issue in her post yesterday .Nothing is safe in blogging .our articles have been stolen and published ....and we can't do anything .on the other hand you have given very good blog-link .thanks a lot .
GANESH CHATURTHI
बहुत सुन्दर आलेख।
गणेशोत्सव की मंगल कामनाएँ।
corruption ka to koi ant najar nahi aata.har jagah corruption.par aavaz uthti rahni chahiye.chaahe kalam ke maadhyam se hi.bahut achcha link diya hai aabhar.ganesh chaturthi ki aapko bhi badhaai.
Post a Comment