पिछले दिनों अमृता प्रीतम के बेटे नवराज क्वात्रा जो फिल्म निर्माण से जुड़े हैं, की उनके निवास में हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की है और पुलिस को प्राथमिक जांच में ही जो तथ्य हाथ लगे हैं, उसने पुलिस को भी चौंका दिया है। पुलिस को नवराज के घर से कई अभिनेत्रियों और मॉडलों के अश£ील वीडियो और फोटोग्राफ्स मिले हैं। इसके अलावा पुलिस ने यह भी पाया कि नवराज के घर के हर कमरे में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। उनके बाथरूम तक में सीसीटीवी कैमरे पाए गए हैं। उनके बेडरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कई नामचीन हस्तियों के अश्लील वीडियो पुलिस को मिले हैं। कई अश्लील सीडी, सेक्स टॉयस और वियाग्रा की गोलियां मिली हैं।
जो लोग शॉर्टकट से नहीं कमाते, उनके बच्चों को भी बदमाश उठा ले जाते हैं और बहुत से नेक आदमी भी लुटेरों ने और घरेलू नौकरों ने मार गिराए हैं।
यही सब देखकर लोग शॉर्टकट अपनाते हैं कि सुरक्षित यहां कोई भी नहीं है।
जब तक सच्चे मालिक का डर नहीं होगा कि वह बुरे काम के बदले में सज़ा ज़रूर देगा तब तक नैतिकता का पाठ पढ़ाने से कोई मानने वाला नहीं है। गुनाह में मज़ा तुरंत जो आता है और बहुत आता है भाई साहब .
जो लोग शॉर्टकट से नहीं कमाते, उनके बच्चों को भी बदमाश उठा ले जाते हैं और बहुत से नेक आदमी भी लुटेरों ने और घरेलू नौकरों ने मार गिराए हैं।
यही सब देखकर लोग शॉर्टकट अपनाते हैं कि सुरक्षित यहां कोई भी नहीं है।
जब तक सच्चे मालिक का डर नहीं होगा कि वह बुरे काम के बदले में सज़ा ज़रूर देगा तब तक नैतिकता का पाठ पढ़ाने से कोई मानने वाला नहीं है। गुनाह में मज़ा तुरंत जो आता है और बहुत आता है भाई साहब .
देखिये
खतरनाक होता है धन कमाने का शार्टकट
नवराज क्वात्रा |
जब यह खबर आई थी कि जानी मानी लेखिका अमृता प्रीतम के फिल्म निर्माता बेटे नवराज क्वात्रा की हत्या कर दी गई तो यह खबर काफी दुखद लगी थी। वैसे तो नवराज के नाम से उनको फिल्मी दुनिया से जुड़े लोग ही जानते रहे होंगे, पर अमृता प्रीतम के नाम से साहित्य से क्षणिक रूप से जुड़े लोग भी जान गए। सबने दुख जताया था कि अमृता प्रीतम के बेटे की हत्या हो गई। बाद मे पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और जांच जिस दिशा में जा रही है, उसने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। यह सोचने पर भी मजबूर कर दिया है कि धन की लालसा इंसान को कहां ले जाती है। अच्छे मां बाप, अच्छे संस्कार होने के बाद भी कोई इंसान सिर्फ धन कमाने के लिए क्या क्या रास्ता अख्तियार कर लेता है?
-Atul Shrivastava
4 comments:
आदमी कई स्तरों पर,कई परतों में जीता है।
पैसे की लालसा माँ बाप की इज्जत को भी रौंद गई बस क्या कहें !!
छि:!! पढ़ कर दु:ख हुआ, यह पढ़ कर तो और भी कि कुमार्गी अमृता प्रीतमजी का बेटा था। उनकी रूह को भी तकलीफ़ हुई होगी। खैर, मुझे अपनी कविता की एक पंक्ति याद आती है-
----मनु की दुनिया में मानव फिर परिभाषित हो----
bure kam ka bura anjam.
Post a Comment