लंदन। मां बनने की तैयारी कर रही महिलाएं ज़रा ग़ौर फ़रमाएं। अगर आप पहली संतान के रूप में एक ख़ूबसूरत बेटी चाहती हैं, मांस-मच्छी से तौबा कर शाकाहार अपनाएं। एक नए अध्ययन के मुताबिक़ गर्भधारण से कुछ माह पहले कैल्शियम और मैगनीशियम युक्त फल-सब्ज़ियों का सेवन करने वाली 80 फ़ीसदी महिलाएं लड़कियों को जन्म देती हैं।
ताज़ा पोस्ट
लेखकApr 12, 2013 03:26 PMसभी पोस्ट देखें
आदरणीय महेन्द्र श्रीवास्तव जी की पोस्ट ( देवी भक्तों ने जमकर उड़ाया नानवेज ? ) पढ़कर पता चला कि नवरात्र के दौरान श्रृद्धालु औरत-मर्द शाकाहा री बन जाते हैं। जो लोग आम दिनों में मांस खाते हैं। इन दिनों में वे भी मांस का सेवन...आगे पढ़ें...कोई कॉमेंट नहींपिछली पोस्ट:
1 comments:
वाह!!! बहुत बढ़िया | ज्ञानपूर्ण पोस्ट | आभार
कभी यहाँ भी पधारें और लेखन भाने पर अनुसरण अथवा टिपण्णी के रूप में स्नेह प्रकट करने की कृपा करें |
Tamasha-E-Zindagi
Tamashaezindagi FB Page
Post a Comment